Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Russia-Ukraine War – रूसी की मिसाइल से फिर कापी यूक्रेन की कीव, हमले के बाद जेलेंस्की ने दिया ये बयान,

By
On:

Russia-Ukraine War – रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के बीच भीषण जंग का दौर जारी है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला किया है। इससे यूक्रेन में जलजला आ गया है। रूसी मिसाइल हमला इतना अधिक खतरनाक था कि बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बताया जा रहा है कि रूस ने मध्य यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर में यह मिसाइल हमला किया है। रूस ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी। इसके कारण कम से कम 4 व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर में होना बताया गया है।

यह भी पढ़े – Viral Video – लड़को को मौत के मुंह से खींच ले आई लड़की, बहन की बहादुरी देख लोग कर रहे सलाम,

यूक्रेन में आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि शहर की एक बहुमंजिली इमारत दो प्रक्षेपास्त्रों के निशाने पर आ गई, जिससे चौथी और नौवीं मंजिल के बीच के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है औरप एक विश्वविद्यालय की इमारत क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 10 लोग घायल भी हुए हैं। क्रिवी रिह राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की का गृहनगर है और यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थित है। फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी सेना ने शायद ही कभी इसे निशाना बनाया हो। दोनों देशों के बीच संपूर्ण युद्ध शुरू होने के बाद से प्रक्षेपास्त्रों, तोपों और ड्रोन के जरिये बमबारी रूस की सामरिक पहचान रही है और रूसी सेना बीच-बीच में हवाई हमलों में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाती रही है।

यह भी पढ़े – Dog Viral Video – इंसान बन गया कुत्ता, वीडियो देख लोग हो गए लोट पोट,

हमले के बाद जेलेंस्की ने दिया ये बयान

यद्यपि रूसी अधिकारी इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वे केवल वैध सैन्य लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं। कीव के हाल ही में शुरू किए गए जवाबी हमले के दौरान भी यही दृष्टिकोण रहा है। यूक्रेन, रूसी सेना को उन क्षेत्रों से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है, जहां रूसी सैनिकों ने कब्जा जमा लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में, दुश्मन लगातार शहरों, शहर के केंद्रों पर हमला कर रहा है और नागरिक वस्तुओं और आवासों को निशाना बना रहा है।’’ ज़ेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया बयान में कहा, ‘‘लेकिन यह आतंक हमें डरा नहीं पाएगा या हमें तोड़ नहीं सकेगा।’’ इस बीच, यूक्रेन ने युद्ध को रूस के अंदर तक ले जाने की कोशिश की है और कथित तौर पर मॉस्को जैसे दूरस्थ लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेमलिन से कुछ मील (किलोमीटर) दूर रविवार को हुए नवीनतम हमले में दो कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गए। (एपी)

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Russia-Ukraine War – रूसी की मिसाइल से फिर कापी यूक्रेन की कीव, हमले के बाद जेलेंस्की ने दिया ये बयान,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News