fitkari ke upaye – फिटकरी के इन उपायों से होगी तरक्की 

By
On:
Follow Us

fitkari ke upayeआपने फिटकरी का नाम जरूर सुना होगा जो की हर घर में आसानी से मिल जाती है। आम तौर पर फिटकरी के कई उपयोग हैं और इसे अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर आज हम आपको फिटकरी से जुड़े कुछ ऐसे उपाए बताने वाले हैं जिससे आपको तरक्की मिलेगी साथ ही कई दूसरी समस्याओं से भी आपको राहत मिलेगी। 

वास्तु दोष निवारण 

वास्तु दोष दूर करने के लिए फिटकरी का टुकड़ा भी काफी है. अगर आपके घर या ऑफिस में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो आप 50 ग्राम फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर घर या ऑफिस के कोने में रख दें. इससे आपको वास्तु दोष से छुटकारा मिलेगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी। 

होने लगेगा धन लाभ | fitkari ke upaye 

वास्तु के अनुसार अगर कड़ी मेहनत के बाद भी किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नहाने के पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें. इससे नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं। 

नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा  

काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दुकान या ऑफिस में रख लें इससे नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और बरकत होती है। 

बुरे सपने नहीं आते | fitkari ke upaye 

अगर आप बुरे सपनों से परेशान हैं, तो वास्तु के अनुसार सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिए के नीचे रख लें. इस उपाय को करने से बुरे सपनों से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को अज्ञात भय से भी छुटकारा मिलता है. 

नहीं होगा गृह कलेश 

वास्तु के अनुसार अगर घर में आए दिन क्लेश होता है तो सोने से पहले बिस्तर के नीचे एक पानी के ग्लास में फिटकरी डाल कर रख दें. अब सुबह इस पानी को पीपल के पेड़ में डाल दें. इससे घर में शांति बनी रहेगी.

कर्ज से छुटकारा | fitkari ke upaye 

वास्तु के अनुसार एक छोटा फिटकरी का टुकड़ा लें उस पर लाल सिंदूर लगा दें. इसके बाद उस टुकड़े को पान के पत्ते में लपेटकर कलावा बांध दें. इसके बाद इसे पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं. ऐसा करने से जल्द कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। 

Source – Internet 

1 thought on “fitkari ke upaye – फिटकरी के इन उपायों से होगी तरक्की ”

Leave a Comment