Gold and Silver Price – इंदौर, उज्जैन के बाज़ारो में सोने का कारोबार हुआ कमजोर, सोना-चांदी में मंदी,

By
On:
Follow Us

Gold and Silver Price: सराफा बाजार में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। बुलियन में भी निवेशकों का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इसके असर से सप्ताह के पहले ही दिन सोना और चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक टूटकर 60350 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 73200 रुपये प्रति किलो रह गई।

यह भी पढ़े – Indore Crime News – प्लाट के नाम पर एक व्यापारी ने ठगे 34 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला,

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने में निवेशकों की पकड़ मजबूत होने के कारण कामेक्स पर सोना चार डालर सुधरकर 1965 डालर प्रति औंस और चांदी मात्र एक सेंट मजबूत होकर 24.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। ज्वेलर्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए हाजिर बाजारों में दाम ज्यादा नहीं टूट पा रहे हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1965 तथा नीचे में 1957 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.72 व नीचे में 24.48 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60350 रुपये, सोना 60800 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55690 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 60375 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73300 रुपये तथा चांदी चौरसा 75200 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73300रुपये पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़े – Kawasaki Z800 – 8 लाख की ये 806 सीसी की बाइक ने लोगो को किया हैरान, जानिए फीचर्स,

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60475 रुपये तथा सोना रवा 60300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73600 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

Leave a Comment