इस गाड़ी को मिली 5-Star Safety Rating तो Tata Punch की हो जाएगी छुट्टी 

By
Last updated:
Follow Us

बाकी फीचर्स में Punch से बेहतर है ये गाड़ी 

5-Star Safety Ratingइन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में माइक्रो SUV का क्रेज बढ़ गया है जिससे की कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रहीं है। इसी कड़ी मे Hyundai ने भी अपनी माइक्रो SUV भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी सीधे तौर  टक्कर Tata की Punch से है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है की इस समय में लोगों में कार की सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर जागरूकता काफी बढ़ गई है जिससे लोग अब सेफ्टी रेटिंग्स जाँच परख कर ही गाड़ी खरीदते हैं। 

कई मायनो में बेहतर है Hyundai Exter | 5-Star Safety Rating 

हुंडई ने एक्सटर में काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए हैं, जो पंच में नहीं आते हैं. यह कई मामलों में टाटा पंच से बेहतर हो सकती है, जैसे कि इसका डिजाइन काफी नए जमाने वाला लगता है, इंटीरियर में अच्छी क्वालिटी का मटेरियल सलेक्ट किया गया है, उसकी फिट-एंड-फिनिश भी बेहतर है। 

सेफ्टी रेटिंग में Tata Punch है टॉप | 5-Star Safety Rating 

इसमें फीचर्स भी टाटा पंच से ज्यादा हैं लेकिन बात आकर सेफ्टी रेटिंग पर टिक जाती है. टाटा पंच 5-स्टार सेफ्टी रेटेड एसयूवी है. इसे ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. ऐसे में इससे मुकाबला करने के लिए Hyundai Exter को भी अपनी सेफ्टी दिखानी होगी. इसके लिए हुंडई ने एक्स्टर में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं और हुंडई को भरोसा है कि ग्लोबल एनसीएपी और आगामी भारत एनसीएपी स्टैंडर्ड्स के अनुसार एक्सटर भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनकर उभरेगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग बताते हैं की  ‘एक्सटर में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग हासिल करने में सक्षम बनाएंगे.’ इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट सेफ्टी फीचर्स हैं, जैसे- स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम. एक्सटर का स्ट्रक्चर भी सेफ्टी को बढ़ाने में मदद करता है। 

Source – Internet 

Leave a Comment