Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Crime News – बड़े भाई ने छोटे भाई-बहू पर कुल्हाड़ी से किया हमला

By
On:

चार साल की सजा काटकर आया है आरोपी

Crime Newsचिचोली जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिखली रैयत गाँव में बड़े भाई ने खेत में खाद डाल रहे छोटे भाई और छोटे भाई की पत्नी(बहु) पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हैं। घायलों का चिचोली अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बड़ा भाई 20 दिन पहले ही एक मामले में जेल से सजा काट कर आया था।

जानकारी के मुताबिक बीजादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिखली रैयत गाँव निवासी अजित पिता फैलू यादव 31 साल और पत्नी ललिता पत्नी अजीत उम्र 25 साल दोनों दोपहर में एक में खाद डाल रहे थे। बच्चों के मामूली से विवाद में नाराज होकर बड़े भाई चैनसिंग पिता फैलू 35 साल खेत में कुल्हाडी लेकर पहुंचा और दोनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।

इससे दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को डायल हंड्रेड वाहन से अस्पताल लाया गया दोनों की हालत को देखते हुए चिचोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार संजीवनी 108 जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि 20 दिन पहले ही बड़ा भाई एक मामले में 4 साल की सजा काटकर आया हुआ था।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Crime News – बड़े भाई ने छोटे भाई-बहू पर कुल्हाड़ी से किया हमला”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News