Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahindra Scorpio Classic – भारतीय सेना को डिलीवर हुई ये धांसू SUV, खूब भा रहा ये रंग 

By
Last updated:

कई शानदार फीचर्स हुई शामिल 

Mahindra Scorpio Classicभारत में सबसे दमदार SUV निर्माता कंपनी अक्सर अपने कस्टमर की हर कसौटी पर खड़ी उतरती है। ऐसे में कंपनी ने अब भारतीय सेना को सर्विस दी है। जिसके अंतर्गत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय सेना को स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) एसयूवी के पहले बैच की डिलीवरी की है। जिन्हें खास तौर पर भारतीय सेना के लिए तैयार किया जा रहा है। दरअसल महिंद्रा को जनवरी में भारतीय सेना से 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का आर्डर मिला था। जिसके बाद अब चरणबद्ध तरीके से सेना को सौंपा जा रहा है। 

ये स्कार्पियो होगी बेहतर | Mahindra Scorpio Classic 

कंपनी ने सभी क्लासिक एसयूवी में सेना के इस्तेमाल के लिए खासतौर पर बदलाव किया है. बता दें कि ये एसयूवी कारें आम ग्राहकों के लिए बाजार में बिकने वाली स्कॉर्पियो एसयूवी से कई मामलों में बेहतर होंगी. भारतीय सेना अपने 12 यूनिट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। 

कम रखा गया वजन | Mahindra Scorpio Classic 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना को मिलने वाली स्कॉर्पियो एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन से लैस हैं जबकि बाजार में ये एसयूवी केवल 4X2 ड्राइवट्रेन में बेची जा रही है. इसके अलावा कंपनी इसमें 140 HP पॉवर जनरेट करने वाला पुराने जनरेशन का 2.2-लीटर डीजल इंजन दे रही है. इस एसयूवी का वजन 55 किलोग्राम कम रखा गया है.

महिंद्रा के मुताबिक, यह एसयूवी 1000 आरपीएम पर 230 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसके अलावा कंपनी ने माइलेज को भी 15 प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान दिया है. कंपनी ने इसके गियरबॉक्स में केबल-शिफ्ट ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है जो वाइब्रेशन को कम करने के साथ शिफ्टिंग में भी आसान है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Mahindra Scorpio Classic – भारतीय सेना को डिलीवर हुई ये धांसू SUV, खूब भा रहा ये रंग ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News