Monsoon Update – 25 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपडेट,

By
Last updated:
Follow Us

Monsoon Update – मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रदेश के करीब 26 जिलों में बारिश देखने को मिली, जिससे छिंदवाड़ा जिले में कई जगह पानी घुटनों तक भर गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश के आसार है. वहीं प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़े – Saap Ka Bagicha – यहाँ होती है जहरीले सांपों की खेती, वीडियो देख कांप जायगी रूह,

मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों अति भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही प्रदेश के करीब 29 जिलों में भी भारी अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे की मुख्य वजह प्रदेश के कुछ जिलों के ऊपर से निकल रही टर्फ लाइन बताई जा रही है.

इन जिलों में हुई भारी बारिश

प्रदेश में भारी बारिश का असर देखने को मिला. कटनी जिले में करीब 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं रीवा में 2 इंच, मंडला में डेढ़ इंच और जबलपुर में सवा इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सिवनी और छिंदवाड़ा में आधा इंच बारिश हुई. साथ ही सीहोर, रायसन, विदिशा, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, शहडोल, सिवनी, गुना, बैतूल, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरीया, राजगढ़ सागर और रतलाम जिले में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही.

यह भी पढ़े – मप्र इंदौर की Chetna Tiwari बनीं इस साल की मिसेज इंडिया, जानिए इनका जीवनचरित,

5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां शामिल है. वहीं 29 अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है. इनमें राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, राजगढ़, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, भिंच, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, छतरपुर, सागर और दमोह में तेज बारिश की उम्मीद है.

Leave a Comment