Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Vivo Y27 5G – मार्केट में आने वाला है Vivo का तगड़ा 5g फोन 

By
On:

कम कीमत में मिल जाएंगे फीचर्स और बेहतर डिज़ाइन 

Vivo Y27 5G – टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में आज के समय स्मार्टफोन ही है जो इस बढ़ती टेक्नोलॉजी को लोगों के साथ जोड़े हुए हैं। जहाँ आज कल एक से एक कंपनियां अपने शानदार फ़ोन मार्केट में उतार रही है तो वहीं हर कंपनी अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने में पीछे नहीं हट रही हैं। ऐसे में अब चर्चित कंपनी Vivo भी अब अपना एक शानदार फ़ोन मार्केट में उतारने वाली है। इस फोन का नाम Vivo Y27 5G होगा। वैसे तो अभी इस फ़ोन का आधिकारिक रिलीज़ नहीं हुआ है। लेकिन डिवाइस की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। दरअसल प्रमुख टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने रेंडर्स को शेयर किया है। 

मिलेंगे कलर ऑप्शन | Vivo Y27 5G 

जिन प्रमुख टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के रेंडर्स को साझा किया है उन्ही ने डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन भीशेयर किए हैं। जो फोटो शेयर की गईं हैं उसमे देखा जा सकता है की डिवाइस दो विभिन्न कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिनमें स्टार पर्पल और ओब्सिडियन ब्लैक शामिल हैं. यह ऐसा प्रतीत होता है कि काले वेरिएंट में मैट फिनिश होगी, जबकि बैंगनी वेरिएंट में चमकदार फिनिश होगी

शानदार डिज़ाइन 

डिवाइस की पीछे की ओर एक फ्लैट पैनल है जिसमें बड़ा कैमरा आईलैंड है, जिसमें एक डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल हैं. इसके बीच में, फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है. Vivo Y27 5G मॉडल में 6.64 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसमें फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC से पूरी है, जिसे कहा जाता है कि इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ संपन्न होगा। 

दमदार फीचर्स | Vivo Y27 5G 

यह डिवाइस वर्चुअल रैम विस्तार का समर्थन करेगा, जिससे यूजर को अधिक रैम का लाभ मिलेगा. इसकी पीछे ओर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इसके अलावा, इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस पर आधारित फनटच ओएस 13, IP54 रेटिंग और 5,000mAh की बैटरी पैक भी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Vivo Y27 5G – मार्केट में आने वाला है Vivo का तगड़ा 5g फोन ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News