Royal Enfield – इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में दो ऐसी बाइक हैं जो आपस में कड़ा कॉम्पिटिशन दे रहीं हैं जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऑल-न्यू हार्ले(Harley)-डेविडसन X440 और ट्रायम्फ(Triumph ) स्पीड 400 की जो की लॉन्च होते ही मार्केट में दबदबा बनाने लगी। इन दोनों बाइक्स की जो खासियत है वो ये है की ये दोनों ही बाइक अपने निर्माताओं की सबसे किफायती पेशकश है।
Royal Enfield को चुनौती | Royal Enfield
अगर हम बात करें तो हार्ले-डेविडसन X440 को हीरो और हार्ले के बीच साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है, जो इनसा पहला मॉडल है। तो वहीं स्पीड 400 को बजाज ऑटो और ट्रायम्फ ने साझेदारी में पहले उत्पाद के तौर पर तैयार और लॉन्च किया है। इन दोनों ही बाइक को ऐसे तैयार किया है की वो रॉयल एनफील्ड को चुनौती दे।
कंपनी लॉन्च करेगी 3 बाइक | Royal Enfield
जिस तरह ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती दे रही है ऐसे में कंपनी भी अब आने वाले समय में 3 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सितंबर 2023 में लॉन्च की जाएगी।
इसके बाद ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड हिमालयन आएगी, जिसके अगले 6-8 सप्ताह (नवंबर 2023 के आसपास) में लॉन्च की उम्मीद है. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 पर भी काम जारी है, जिसके अगले 12 महीनों में सड़कों पर आने की संभावना है।