Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Electric Cycle – टाटा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल Syryder Zeeta हुई लांच, जानिए कीमत,

By
On:

Tata Electric Cycle: टाटा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी आगे निकल चुकी है। भारत में टाटा के पास इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का 70% प्रतिशत मार्केट शेयर है। अब कंपनी की साइकिल बनाने वाली विंग Stryder ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया है। Tata Electric Cycle में पैडल करने की सुविधा भी दी गई है। इस साइकिल का नाम Stryder Zeeta Plus है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 26,995 में बेची जा रही है। हालांकि बहुत ही जल्द इसकी कीमत में 6000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

Tata Electric Cycle Syryder Zeeta की बेहतरीन डिटेल

आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल Syryder Zeeta की पूरी डिटेल देने वाले हैं। स्ट्राइडर जीता प्लस में 250 वाट का BLDC मोटर दिया गया है। मोटर को 6 एम्पीयर आवर का लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह बैटरी नॉन रिप्लेसेबल है। यानी कि आप इसे निकल नहीं सकते है।

कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बैटरी को चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज होने के बाद यह 30 किलोमीटर तक का रेंज बहुत ही आराम से दे देती है। अगर बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप पैदल मार कर इसे चला सकते हैं। और रीसायकल की अच्छी बात यह है कि आप जितना पैदल मारेंगे इसकी बैटरी उतनी ही चार्ज होती रहेगी।

इलेक्ट्रिक मोड में इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हाफ एलॉय ब्रेक लीवर के साथ डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। सेफ्टी के लिहाजों से टाटा हमेशा ही आगे रहती है और इसका यह फीचर हमें पूरी तरीके से सेफ रखना है। इसमें नायलॉन टायर का उपयोग किया गया है जो लंबे समय तक चलता रहेगा। कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की जीत प्लस में काफी कम खर्च आते हैं। इस फुल चार्ज होने में कम बिजली का उपयोग करना पड़ता है। वही इस प्रति किलोमीटर सिर्फ 10 पैसे में ही चलाया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Tata Electric Cycle – टाटा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल Syryder Zeeta हुई लांच, जानिए कीमत,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News