Royal Enfield Hunter – TVS Ronin को टक्कर दे रही Royal Enfield की ये बाइक 

By
On:
Follow Us

TVS जितने बजट में ही ले आएं घर 

Royal Enfield Hunterआज के समय में स्पोर्ट्स बाइक्स का दौर है जहां एक से एक शानदार गाड़ियां मार्केट में आ रही हैं। वैसे ही TVS की एक बाइक है जो इन दिनों सुर्ख़ियों में है जो की है TVS Ronin इस बाइक की खासियत ये है की इसमें आपको 225 CC का इंजन मिल जाता है और इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है जो की आज के समय में काफी किफायती है। वहीं अगर आपको इतने ही बजट में कोई दूसरी बाइक लेनी है तो आप Royal Enfield Hunter 350 की ओर जा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है। 

एक जैसी है कीमत | Royal Enfield Hunter 

अगर हम बात करें दोनों गाड़ियों की कीमत की तो दोनों ही बाइक TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350 के बीच कीमत में अंतर नहीं है. TVS Ronin की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपये तक जाती है. इसी तरह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1,49,900 रुपये है और टॉप-एंड मॉडल के लिए 1.75 लाख रुपये तक जाती है। 

शानदार लुक्स 

अगर आप लुक्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो आप Royal Enfield Hunter 350 को चुन सकते हैं क्योंकि आपको इसमें सर्कुलर शेप वाली हेडलाइट, रियरव्यू मिरर, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ रेट्रो-रोडस्टर स्टाइलिंग है. इसका फ्यूल टैंक टियरड्रॉप शेप वाला है जो इसे ओल्ड स्कूल और स्पोर्टी फील देता है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो इसे एट्रैक्टिव बनाते हैं. इस बाइक का वजन 181 किलोग्राम है जो रॉयल एनफील्ड की सबसे हल्की बाइकों में से एक है। 

ज्यादा दमदार इंजन | Royal Enfield Hunter 

जहां TVS Ronin बाइक में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, वहीं Royal Enfield Hunter 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. इससे पता लगता है कि Hunter 350 इंजन में ज्यादा पावर और टॉर्क दिया गया है जो इसे अधिक पावरफुल बनाता है। 

Source – Internet 

Leave a Comment