Ola S2 Electric Scooter: भारत में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो यहां पर सबसे पहले ओला स्कूटर का नाम आता है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खुद को काफी अच्छे से स्थापित कर लिया है। इसलिए होंडा एक्टिवा की तरह Ola भी है इलेक्ट्रिक स्कूटर का पर्याय बन चुकी है। हर लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाना चाहते हैं। इसके तीन मॉडल भारत में बिक रहे हैं, जिनमें से इसका सबसे सस्ता मॉडल बोला S1 एयर (Ola S1 Air) है।
यह भी पढ़े – Hero HF Deluxe 135 – पहली बार 135cc के सेगमेंट में लांच हुई हीरो की यह धसू बाइक,
हालांकि इन तीनों स्कूटर का लुक एक जैसा ही रखा गया है। लेकिन अब मीडिया में खबर आ रही है कि कंपनी बहुत ही जल्द Ola S2 Electric Scooter नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। कंपनी फिलहाल इस पर काफी तेज से कम कर रही है। हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं आई है। लेकिन बहुत ही जल्द खबर आ सकती है। आज हम आपको उसकी पूरी डिटेल देंगे।
कंपनी के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए भी नहीं बताया है कि नई Ola S2 Electric Scooter में 4400 वाट का मोटर दिया जाएगा। इस मोटर को 3.14 किलो वाट आवर की बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगने वाला है। वही अगर इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी। यह एक मिड रेंज स्कूटर होने वाली है जो इको मोड़ पर 150 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। सेफ्टी और बेहतर ब्रेकइन के किये इसमें डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Solar Generators – बिना डीज़ल और बिजली वाला सोलर जनरेटर हुआ लांच, कीमत भी है सस्ती
ओला इस Ola S2 Electric Scooter के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट भी कर सकती है। जैसे की इसमें आपको पुराने फीचर्स जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, नेविगेशन जैसे फीचर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर का फीचर भी मिलेगा। यह कंपनी की वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट होने वाली है और इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।