वीडियो देख कर आँखों पर नहीं होगा यकीन
River Making – पृथ्वी पर मौजूद प्रकृति अपने आप में बहुत खूबसूरत है और इसकी जितनी तारीफ करें उतना कम है। लेकिन समय के साथ साथ हम प्रदूषण से इस प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन जब बात प्रकृति की खूबसूरती की आती है तो उसका कोई जवाब नहीं होता है।
जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे बीच जंगल से एक नदी निर्मित हो रही है और इस शानदार प्रक्रिया का वीडियो IFS अधिकारी द्वारा शेयर किया गया है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | River Making
फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कस्वां ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जंगल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप नदी को बनते देख सकते हैं. कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपनी राह बनाता हुआ गुजर रहा है और वहीं नदी अपना साम्राज्य कायम करती दिख रही है |
जंगल नदी की मां है, जिसकी गोद में नदी जन्म लेती है और फलती फूलती है. जंगल की इसी जमीन पर फैलता नदी का पानी अपनी राह बनाता हुआ एक जलधारा को जन्म देता है और आगे जाकर यही जलधारा नदी कहलाएगी।
वायरल हुआ वीडियो | River Making
परवीन कस्वां ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि, सुबह 6 बजे जंगल में उनकी पेट्रोलिंग टीम ने नदी के बनने का ये नजारा देखा. वीडियो वाकई कमाल का है और इसे लगातार सराहा जा रहा है. इसे अभी तक करीब चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो लगातार पॉपुलर होता जा रहा है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.