सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है वीडियो
Vande Bharat Video – इन दिनों भारतीय रेलवे में कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी चहुँ ओर चर्चा है दरअसल भारतीय रेलवे को वन्दे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है ऐसे में लगातार ये ट्रैन सुर्ख़ियों में बनी हुई है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वन्दे भारत ट्रैन से जुड़ा एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे भारतीय रेलवे का नार्मल इंजन वन्दे भारत को खींचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद जम कर सुर्खियां बटोर रहा है।
25 सेकंड के इस वीडियो में वंदे भारत को खींचकर ले जाता एक पुराना इंजन दिखाई देता है. वीडियो के टि्वटर पर वायरल होते ही तंज कसने वालों की लाइन लग गई।
- Also Read – Iphone 15 – जल्द दिल धड़काने आ रहा iPhone 15 Pro
वायरल हुआ वीडियो | Vande Bharat Video
@Being_Sanskaari आईडी चलाने वाले एक टि्वटर यूजर ने लिखा है- वंदे भारत को जानवरों से बचाने का नया जुगाड़. गौरतलब है कि इससे पहले कई ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का इंजन जानवरों से टकराने के बाद आगे से थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी घटना पर तंज कसते हुए टि्वटर यूजर ने लिखा कि अब जानवरों से ट्रेन को बचाने के लिए आगे नॉर्मल ट्रेन का इंजन लगाया गया है।
रेलवे ने जारी किया बयान | Vande Bharat Video
रेलवे की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि यह वीडियो वंदे भारत को कमीशन में शामिल किए जाने से पहले का है. ट्रेन को जब पहली बार बेड़े में शामिल किया जाता है तो उससे पहले गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे इंजन का सहारा लिया जाता है।