New Yamaha RX – बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी ऐसे होगी वापसी  

By
Last updated:
Follow Us

कंपनी जल्द खत्म करने वाली है इंतजार 

New Yamaha RXजहाँ यामाहा नाम आता है तो बाइक राइडर्स के दिल धड़कने लग जाते हैं, जिस तरह से यामाहा की Rx 100 ने उस दौर में अपना दबदबा बनाया था वो आज भी जिन्दा है। सभी को उस दसक की बाइक का बेसब्री का इंतजार है। उसी को लेकर अब बाइक लवर्स के लिए एक खुशखबरी है जहाँ बताया जा रहा है की कंपनी एक बार फिर मार्केट में नई बाइक के साथ वापसी करने जा रही है। दरअसल कंपनी अपनी New Yamaha RX बाइक लाने वाली है। 

यामाहा इस बाइक के साथ करेगी वापसी | New Yamaha RX 

2-स्ट्रोक इंजन के साथ आइकॉनिक साउंड और एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस ने इसे अलग कर दिया था और Royal Enfield, Hero Honda CD100, Suzuki Samurai और Bajaj Boxer जैसी बाइक्स को टक्कर दी थी. अब, यामाहा 200cc+ इंजन के साथ अपने आइकन को मॉडर्न एरा में वापस लाने का सोच रहा है.

जल्द होने वाली है Rx100 की वापसी | New Yamaha RX  

यामाहा इंडिया के चेयरमैन के मुताबिक, RX100 वापस आएगा, लेकिन इसके लॉन्च की बात की जाए तो ये फिलहाल 2026 तक इसे लाने की कोई प्लानिंग नहीं है. BS6 P2 एमीशन नॉर्म्स और अपकमिंग नॉर्म्स को देखते हुए, 2-स्ट्रोक इंजन कभी भी इसमें कटौती नहीं करेगा और 100cc 4-स्ट्रोक इंजन कभी भी OG RX100 के एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस से मैच नहीं होगा.

अगर ये 200cc+ है तो RX बैज के साथ किसी भी बाइक को लॉन्च करना OG RX100 की लाइट और हाई परफॉर्मेंस वाली बाइक के जैसी हो जाएगी. संभावना है कि इसमें 250cc या 350cc भी सामने आ सकते हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment