Sherni Ka Video – शख्स ने प्यासी शेरनी को हाथ से पानी पिलाया 

By
On:
Follow Us

शेरनी भी शख्स के पास दौड़ कर पहुंची 

Sherni Ka Video – कहते हैं गला सबका सूखता है प्यास सभी को लगती है ऐसा आपने एक विज्ञापन में जरूर सुना होगा। लेकिन ये बात सही भी है इंसान हो या जानवर सभी को प्यास लगती है। असल में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक प्यासी शेरनी दौड़ कर एक शख्स के पास आती है और शख्स उसे अपने हाथों से छोटे बच्चे क तरह पानी पिलाता है। 

शख्स ने शेरनी को पिलाया पानी | Sherni Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में पानी की बोतल लिए खड़ा हुआ है. तभी एक शेर झाड़ी के पीछे से दौड़ता हुआ आता है और शख्स के पास आकर उसके हाथ में जो पानी की बोतल है, उससे बड़े प्यार से पानी पीने लगता है, बिलकुल किसी छोटे बच्चे की तरह. शेर जिस अंदाज़ में पानी पी रहा उसे देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे बहुत तेज़ प्यास लगी थी और उसका गला सूख रहा था। 

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Sherni Ka Video 

वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इस धरती पर अगर किसी चीज में जादू है, तो वो पानी है. वीडियो को अबतक 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। 

Source – Internet

Leave a Comment