अतीक अहमद का मर्डर होने के बाद योगी सरकार लगातार अतीक अहमद के द्वारा कराई गई जमीनों को गरीबों को हवाले कर रही है.पहले योगी सरकार के द्वारा अतीक अहमद के द्वारा कब जाएंगे जमीनों के मालिक का पता लगाया गया और जिनकी जमीन थी उन्हें वापस कर दिया गया.
लेकिन जिन जमीनों के मालिक नहीं मिल रहे हैं उन्हें योगी सरकार गरीबों के हवाले कर दे रही है जिनके पास जमीन नहीं है. एक समय था जब प्रदेश में अतीक अहमद का खौफ देखने को मिलता था लेकिन जब से योगी सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में गुंडे माफियाओं का कोई भी एक चलन नहीं देखने को मिल रहा है.
अतीक अहमद द्वारा कब्जाई गई जमीन पर सीएम योगी ने बनाया फ्लैट,गरीबों को बाटी घर की चाबियां,जानें पूरी खबर
Also Read:Betul News – श्याम किशोर शुक्ला बने चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जितने भी गुंडे मवाली उत्तर प्रदेश में है सबका जल्द से जल्द सफाया हो जाए. इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के द्वारा हत्या की गई जमीन पर भी जल्द से जल्द कब्जा करने के बारे में योगी सरकार सोच रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 76 फ्लैट की चाबी आ लाभार्थियों को सौंपी गई. आपको बता दें कि यह सभी फ्लैट अतीक अहमद के द्वारा हथियाई गई जमीन पर बनाया गया है. 2017 से पहले इन सभी जमीनों पर माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था.
लेकिन आज माफ़िया से छुड़ाई गई ज़मीन पर हम ग़रीबों के लिए घर बना रहे हैं. फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए हैं और 9 जून को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गए. सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपे गए फ्लैटों के स्थाप पर जाकर बच्चों के साथ बातचीत की, और गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया.