आसानी से समझें डाउन पेमेंट और EMI प्लान
Maruti Dzire – मारुती भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी है। जिसकी गाड़ियां एक फैमली के लिये सबसे ज्यादा सूटेबल होती हैं। अगर हम बात करें तो भारत में सबसे पसंदीदा सेडान कार में मारुती सुजुकी डिज़ायर का नाम शुमार है। इस कार के कई वेरिएंट मौजूद हैं जैसे LXi, VXi, ZXi और ZXi+ | इन 4 ट्रिम लेवल के साथ, यह 9 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 2 सीएनजी वेरिएंट भी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है और साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है. यदि आप इस कार के बेस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको कितनी EMI देनी होगी, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
1 लाख देकर ले आएं घर | Maruti Dzire
इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह दिल्ली में ऑनरोड आपको 7.42 लाख रुपये की मिलने वाली है. अब हम मान लेते हैं कि आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करने वाले हैं. बता दें कि डाउन पेमेंट और लोन अवधि में आप बजट के हिसाब से बदलाव करा सकते हैं. यहां हम बैंक की ब्याज दर 9.8 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 13,596 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट 6.42 लाख रुपये के लिए आपको 5 साल में 1.72 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे |