Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bike Me King Cobra – गाड़ी में छिपे Cobra का रेस्क्यू 

By
On:

फन फैलाए गुस्से में नजर आया नागराज 

Bike Me King Cobraसांप एक ऐसा जीव है जो छोटी सी जगह में घुस कर अपना आसरा बना लेता है ऐसे में जहाँ भी इन्हे जगह मिलती है ये घुस जाते हैं। लेकिन जब बात इनके रेस्क्यू की आती है तो पसीने छूट जाते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक खतरनाक कोबरा सांप बाइक के मास्क में घुस गया है और उसने वहां अपना घर बना लिया है। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है की रेस्क्यू करने वाले को बुलाया गया है और वो कोबरा को गाड़ी से बहार निकालने की कोशिश कर रहा है।

बाइक के अंदर छिपा विशालकाय किंग कोबरा | Bike Me King Cobra

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक विशालकाय किंग कोबरा बाइक के अंदर छिपा हुआ है और उसे एक शख्स डंडे के सहारे बाहर निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देख कर आप इस बात का तो अंदाजा लगा सकते हैं की कोबरा काफी गुस्से में है और फन फैला कर बार बार हमला कर रहा है। 

छिपने के लिए ढूंढ़ते हैं जगह | Bike Me King Cobra 

अक्सर जब कभी भी मौसम में बदलाव होता है वो सांप अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए ठंडे स्थानों से गर्म स्थान तक जाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उनके लिए सबसे सही जगह छिपने के लिए मिलती है वो है गाड़ियां बारिश के मौसम में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बारिश होने पर अधिक सतर्क रहना जरूरी हो जाता है।

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

5 thoughts on “Bike Me King Cobra – गाड़ी में छिपे Cobra का रेस्क्यू ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News