हाथियों ने की ऐसे मदद की IFS अधिकारी भी हुए खुश
Hathi Aur Hiran Ka Video – जिस तरह आज इंसानों में इंसानियत ख़त्म होते जा रही है तो वहीं दूसरी ओर जंगल में जहाँ ऐसे तो सभी जानवर एक दूसरे की जान के दुश्मन बने रहते हैं वो भी कई दफा मानवीय चेहरा दिखाते हुए नजर आते हैं।
जी हाँ अब तक आपने जंगल में आपसी संघर्ष और शिकार से जुड़े वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक हिरण पानी में डूब रहा होता है तभी वहां मौजदू हाथियों का झुंड उसे वहां से बाहर निकलने में मदद करते हुए नजर आते हैं। वीडियो IFS अधिकारी ने शेयर किया है।
पानी के गड्ढे में गिर गया हिरण | Hathi Aur Hiran Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी से भरे एक गड्ढे में एक हिरण गिरा हुआ है, और बाहर निकलने के लिए वो बहुत परेशान हो रहा है. उसके आसपास हाथियो का झुंड मौजूद है. हिरण बार-बार गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन निकल नहीं पा रहा है |
तभी हिरण के पीछे खड़ा हाथी उसकी मदद के लिए आगे आता है और हिरण को पीछे से एक लात मारता है. हाथी जैसे ही लात मारता है, हिरण उछलकर गड्ढे से बाहर जा गिरता है. और इस तरह उसकी मदद भी हो जाती है।
वायरल हुआ वीडियो | Hathi Aur Hiran Ka Video
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- अगर वे दयालु हो सकते हैं, तो हम क्यों नहीं हो सकते? 13 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।