KK Goswami Wife : खूबसूरती में एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं केके गोस्वामी की पत्नी

By
On:
Follow Us

आपने बोहोत से कॉमेडी सीरियलों में इन छोटे कद वाले कॉमेडियन केके गोस्वामी को जरूर देखा होगा और इनके नाम से तो आप सब वाकिफ हैं ही । इन्होंने कई सीरियलों में काम किया है जैसे शक्तिमान, विकराल, गबराल, सीआईडी जैसे कई टीवी शो में काम किया है। केके गोस्वामी ने अमिताभ बच्चन से लेकर भोजपुरी के अलग-अलग किरदारों के साथ काम किया है।

केके गोस्वामी अपने छोटे कद के बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। यह हिंदी और भोजपुरी दोनों ही में काम कर चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने शक्तिमान विकराल सीआईडी और भी कई शोज में काम किया है। उन्होंने 1997 में शक्तिमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की उसमें उन्होंने खाली बाली का रोल निभाया था। केके गोस्वामी का जन्म बिहार एक छोटे से गांव में हुआ था, इसके बाद में सपनों को उड़ान देने के लिए मुंबई जा पहुंचे। उनको छोटे कद की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी

शादी के लिए इनके ससुराल वालों ने मना कर दिया था, परंतु उनकी पत्नी पिंकू उनसे शादी की जिद पर अड़ गई थी, जिसकी वजह से दोनों ने शादी की। उनकी पत्नी कद में उनसे दोगुनी है, हालांकि उनकी पत्नी के आश्वस्त करने के बाद भी, केके गोस्वामी को बारात ले जाने मैं डर लग रहा था, लोग क्या कहेंगे कि इतने छोटे कद के लड़के से शादी इतनी लंबी लड़की की हुई है, परंतु इतनी परेशानियों के बावजूद भी आज यह दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Source – Internet

Leave a Comment