Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Burning Car – हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचा परिवार

By
On:

चालक की सतर्कता से टल गया बड़ा हादसा 

Burning Carबैतूल बुधवार रात बैतूल जिले से सटे ग्राम भडूस में एक हाईवे पर चलती कार(Burning Car) अचानक आग की चपेट में आ गई जिससे की देखते ही देखते आग फैल गई और कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हाईवे पर धधकती कार से आस पास भीड़ लग गई।   

चालक की सुजभूज से बचा परिवार | Burning Car

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस गांव के समीप रात करीब 8 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। कार में भैंसदेही के विजय ग्राम से एक परिवार के चार सदस्य सवार होकर बैतूल की ओर आ रहे थे। कार में आग लगते ही चालक ने तत्काल ही उसे हाईवे के किनारे खड़ा किया और सभी को बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से भड़क गई कि पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Burning Car – हाईवे पर चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचा परिवार”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News