Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मोदी जी का बड़ा ऐलान सस्ता कर रहे है खाद्य तेल आम जनता को मिलेगी राहत देखे नई लिस्ट

By
On:

मोदी जी का बड़ा ऐलान सस्ता कर रहे है खाद्य तेल आम जनता को मिलेगी राहत देखे नई लिस्ट दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की कवायद के बीच मोदी सरकार ने अब खाद्य तेलों की कीमतों को नीचे लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रिफाइंड सोया और सूरजमुखी के तेल पर आयात शुल्क घटाया गया है।

दालों के बाद अब मोदी सरकार ने खाद्य तेलों की कीमतों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. इसके तहत सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 17.5% से घटाकर 12.5% ​​कर दिया है।

यह आज, 15 जून से प्रभावी है। इसके साथ ही सभी कच्चे तेल यानी क्रूड पाम ऑयल, सनफ्लावर ऑयल और सोया ऑयल पर अब 5% इम्पोर्ट ड्यूटी यानी कुल 5.5% टैक्स लगेगा.

रिफाइंड खाद्य तेल के मामले में प्रभावी आयात शुल्क 13.75% है, जबकि उनके रिफाइंड तेल पर 12.5% ​​आयात शुल्क और आयात शुल्क पर 10% अतिरिक्त कर लगेगा।

मोदी जी का बड़ा ऐलान सस्ता कर रहे है खाद्य तेल आम जनता को मिलेगी राहत देखे नई लिस्ट

व्यापारिक सूत्रों ने कहा कि रूस द्वारा अपना निर्यात शुल्क घटाए जाने के बाद इंडोनेशिया ने भी अपने कच्चे पाम तेल (सीपीओ) के निर्यात शुल्क में करीब आरएम400 प्रति क्विंटल की कटौती की है। ऑयल क्रशिंग मिलों और छोटे कारोबारियों की हालत बेहद खराब है क्योंकि उन्हें पेराई में नुकसान है।

जब तक सस्ते आयातित तेल पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा, तब तक देशी तिलहन किसानों और खाद्य तेल मिलों की स्थिति दयनीय बनी रहेगी। सूत्रों के अनुसार दाम अधिक होने के कारण सस्ते आयातित तेल (सूरजमुखी) के आभाव में देशी तेल व तिलहन की खपत नहीं हो रही है. सूरजमुखी से अधिक महंगा होने के कारण आयातित सोयाबीन भी डिगाम तेल से कम महंगा है।

मोदी जी का बड़ा ऐलान सस्ता कर रहे है खाद्य तेल आम जनता को मिलेगी राहत देखे नई लिस्ट

एसईए बीवी मेहता ने मिंट से कहा, “यह कदम खाद्य तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने कहा, “कच्चे और रिफाइंड सोया और सूरजमुखी तेल के बीच कम शुल्क अंतर के बावजूद, रिफाइंड सोया तेल के शिपमेंट की संभावना या सूरजमुखी का तेल व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं है, लेकिन बाजार पर कुछ अस्थायी भावनात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़े : Infinix Note 30 5G: मार्किट में सबके होश उड़ाने आया Infinix का यह नया स्मार्टफोन, Dslr जैसे कैमरे ने छुड़ाए इन कंपनीओ के पसीने,

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News