पढ़ें बिग बॉस ओटीटी से जुड़े और अपडेट
Bigg Boss OTT 2 – टेलीविज़न की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस पिछले साल ओटीटी पर शुरू हुआ था जिसके बाद अब बिग बॉस ओटीटी अपना दूसरा सीजन लेकर आया है। इसके लिए 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू होगा. जिसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे।
जैसे ही बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की घोषणा हुई थी तभी से लोगों को ये जानने की उत्सुकता होने लगी थी की आखिर बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन कौन आने वाला है। लेकिन अब फाइनली ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स के नाम को रिवील कर दिया है. हालांकि हर कंटेस्टेंट का चेहरा पूरी तरह रिवील नहीं किया गया है. सिर्फ हल्की सी झलक दिखाई है. बता दें, कि Bigg Boss OTT 2 जियो सिनेमा (jio cinema) पर स्ट्रीम होगा।
ये हैं बिग बॉस ओटीटी के 13 कंटेस्टेंट्स | Bigg Boss OTT 2
1. अविनाश सचदेव
2. पलक पुरसवानी
3. आलिया सिद्दीकी
4. अभिषेक मल्हान
5. आकांक्षा पुरी
6. जिया शंकर
7. पुनीत कुमार
8. बेबिका धुर्वे
9. फलक नाज
10. श्रुति सिन्हा
11. मनीषा रानी
12. जेद हदीद
13. केविन