क्रीडा परिसर की छात्राओं को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करना बताया
Cyber Crime – बैतूल – वर्तमान में सायबर ठगी के मामले में दिनों दिन बेहताशा बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जहां शातिर ठग सायबर क्राइम के माध्यम से लोगों का एकाउंट खाली कर देते हैं तो वही छात्राएं और युवतियां फेंक आईडी के चक्कर में फंसकर कभी अश्लीलता तो कभी अन्य कारणों का शिकार हो जाती है। जब भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर उसे सुरक्षित रूप से करें। यह टिप्स क्रीड़ा परिसर की छात्राओं को एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने दिए।
सुरक्षित रूप से करें इंटरनेट का उपयोग | Cyber Crime
इस दौरान एसडीओपी सुश्री भार्गव ने कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल सुरक्षित और सतर्कता से करें तो इन सभी अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अक्सर मामले सामने आते हैं कि फेंक आईडी के चक्कर में छात्राएं फंस जाती है और अपनी गोपनीय जानकारी सहित तस्वीरें भी शेयर देती हैं जो कि बाद में छात्राओं और युवतियों के लिए मुसीबत बन जाता है।

इसलिए अनावश्यक लिंक को क्लिक ना करें। इसके साथ फ्रेंड रिक्वेट भी उसी की एक्सेप्ट करें जो कि अच्छे से परिचित हो। इसके अलावा भी पूरी कोशिश करें कि अनावश्यक लिंक या एप को डाऊनलोड ना करें तो इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है।
लैपटॉप और मोबाइल का यूज बताया | Cyber Crime
एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने क्रीड़ा परिसर की 70 छात्राओं को कार्यशाला के दौरान लैपटॉप और मोबाइल का कैसे उपयोग करें यह बताया। उन्होंने कहा कि उनका रिसर्च का विषय महिलाओं के साथ सायबर क्राइम है इसी को लेकर उन्होंने इन छात्राओं को लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से होने वाले सायबर क्राइम से कैसे बचे इसकी बारीकी से जानकारी दी। कॉमन वाईफाई बहुत सोच समझकर उपयोग करें और अगर बहुत ज्यादा जरूरत ना हो तो उपयोग करने से बचें। अगर किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।