रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रात्रि में हुआ हादसा
मुलताई – एक वन विभाग के नाकेदार की बीती रात्रि में सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा रात्रि में करीब 10 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास घटित हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परमंडल के पास मुलताई-नागपुर हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने चिचोली से ड्यूटी कर वापस आ रहे फॉरेस्ट नाकेदार दीपक पुत्र बाबूराव मटके (45साल) निवासी जामगांव थाना साईंखेड़ा हाल मुक्काम फारेस्ट कालोनी मुलताई की रात्रि 10 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाईक से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। वहीं दूसरी बाइक सवार का पैर टूट गया है, बाइक सवार की हालत गम्भीर होने से उसे बैतूल रेफर किया गया है।