WhatsApp Edit Message Feature: अगर आप वॉट्सएप का इस्तेमाल करते है तो आपको इस ऐप पर कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। कुछ फीचर्स को तो धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। वॉट्सएप पर एक ऐसा फीचर आया है, जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है वो है एडिट मैसेज का फीचर। यह सुविधा यूजर को 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट करने का ऑप्शन देती है। अभी तक यूजर्स को एरर मैसेज डिलीट कर फिर टाइप करना पड़ता है लेकिन अब आप इसे एडिट भी कर सकेंगे। (WhatsApp Edit Message Feature) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सएप ने अपने बयान में कहा, ‘एक गलत मैसेज को एडिट करने के लिए नया फीचर लाए हैं जिसे आप एडिट कर सकते है।’
यह भी पढ़े – Gold Price Update: सोना इस गिरावट में नहीं ख़रीदा तो फिर पड़ेगा पछताना, जल्द जानें सोने का ताजा रेट,
How To Use WhatsApp Edit Message Feature
–गलत मैसेज को प्रेस करें फिर एडिट करने के लिए मैसेज पर टैप करें। यह मैसेज हाइलाइट होगा और संबंधित मेनू को दिखाएगा ।
– फिर iOS पर, ‘एडिट करें’ ऑप्शन पर क्लिक कर मेनू में जाएं।
– लेकिन एंड्रॉइड पर, तीन-डॉट मेनू आइकन को स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने में ढूंढ उसे टैप कर मेनू खोलें।
– आपको एक टेक्स्ट फील्ड में निर्देशित किया जाएगा, जहां आप चयनित मैसेज को एडिट कर सकते हैं। टेक्स्ट फील्ड में नए मैसेज को टाइप कर जिसे आप भेजना चाहते हैं भेज सकते है।
– एक बार जब आप एडिट मैसेज में कोई बदलाव करना हैं, तो टेक्स्ट बॉक्स के साइड में स्थित हरे चेक मार्क बटन पर टैप करें। इससे आपका एडिटेड मैसेज सहेजा जाएगा।
आपको बता दें, मैसेज एडिट होने के बाद मैसेज के नीचे ‘Edited’ नजर आएगा जिससे सामने वाले को भी दिखाई देगा। तो अब आप अपने गलती से टाइप किए हुए मैसेज को अब एडिट कर सकते है।





