Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Accidnet CCTV:हाइवे पर पानी की बोतलों से भरा ट्रक पलटा,बिखर गई बोतल,ड्रायवर घायल

By
On:

मुलताई– नागपुर हाईवे पर शाम 5:30 बजे पानी की बोतलों से भरा एक ट्रक पलटने से हाईवे पर पानी की बोतले चारों ओर फैल गई।दुर्घटना में ट्रक का चालक बुरी तरह घायल हुआ है।

इधर पानी का ट्रक पलटने के बाद कुछ लोग पानी की बोतल ले अपने साथ ले जाते नजर आए।बताया जा रहा है कि पानी से भरा ट्रक भोपाल से रायपुर की ओर जा रहा था,जिसे बेतूल निवासी रोहित मेहरा( 28 साल) चला रहा था।

राहुल ने बताया कि गर्मी के कारण ट्रक का पिछला टायर फट गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। लगभग 20 फीट तक ट्रक लहराते हुए आया और हाईवे किनारे आकर पलट गया।

जिससे हाईवे पर चारों ओर पानी की बोतलें फैल गई ।मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । ट्रक में लगभग 5 लाख रुपये का पानी भरा हुआ था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News