Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस नयी धाकड़ गाड़ी ने मार्केट से Bullet और Java का किया खेल खत्म यह कम कीमत वाली गाड़ी का मार्केट में बोल बाला

By
On:

क्रूजर बाइक युवा वर्ग द्वारा अधिक पसंद की जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने अपनी बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसी कड़ी में हार्ले डेविडसन किफायती बाइक X440 को बाजार में पेश करेगी। इस बाइक को हार्ले और हीरो मोटोकॉर्प की पार्टनरशिप में बनाया जा रहा है। फ्लैट हैंडलबार और बुच डिजाइन, राउंड शेप हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई और खास फीचर्स के साथ मोटरसाइकिल कंपनी के क्रूजर की तुलना में एचडी-डी के पुराने एक्सआर रोडस्टर्स की तरह दिखती है।

आकर्षक लुक और फीचर्स : हार्ले-डेविडसन X440 में सिंगल-पीस सीट, चौकोर फ्यूल टैंक, दोनों ओर ग्रैब रेल्स, रेट्रो ट्रेड पैटर्न के साथ MRF टायर्स, 18-इंच फ्रंट व्हील, 17-इंच रियर व्हील, प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, राउंड शेप्ड एलईडी हेडलैंप, संकेतक और दर्पण हैं। इसका टेल-लैंप अंडाकार आकार का पॉड है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राउंड शेप का सिंगल पॉड है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं और डुअल-चैनल ABS मिलता है।

इस महीने होगा लॉन्च : Harley-Davidson X440 को आने वाली जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Harley की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल मानी जाने वाली X440 Royal Enfield के साथ-साथ Jawa, Yezdi, KTM और BMW, TVS जैसी कंपनियों की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

यह भी पढ़े: Desi Jugad: इस देसी जुगाड़ से कबाड़ा कूलर भी देगा AC जैसी हवा,

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “इस नयी धाकड़ गाड़ी ने मार्केट से Bullet और Java का किया खेल खत्म यह कम कीमत वाली गाड़ी का मार्केट में बोल बाला”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News