Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Himalayan 450 – ये 5 फीचर्स बनाते हैं इस बाइक को सबसे अलग, अपना दिल हार रहे हैं लोग

By
On:

Himalayan 450 – आज में समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कुछ ही ऐसी चुनिंदा गाड़ियां हैं जो मार्केट ने अपना दबदबा बनाए हुए हैं। अगर हम बात करें टू व्हीलर गाड़ियों की तो शान की सवारी तो रॉयल एनफील्ड को ही कहा गया है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड भी अलग अलग सेगमेंट में अपनी कई शानदार बाइकें लॉन्च करता है। उन्ही बाइक में से एक बाइक है हिमालयन 450 जिसके कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो की सभी का दिल जीत रहे हैं। आज हम आपको उन्ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

वैसे तो इस बाइक को 2023 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये बाइक कई फर्स्ट-फॉर-RE फीचर्स के सा आएगी।

साल के अंत तक इस बाइक को लॉन्च किया जाना है। भारतीय बाजार में उतरते ही ये बाइक KTM 390 एडवेंचर और BMW G 310 GS को कड़ी टक्कर देगी। अगर हम बात करें इस बाइक की कीमत की तो ये लगभग 2.7 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) होगी।

Also Read – Chilli Fry Recipe: अगर खाने में लग रही किसी चीज़ की कमी तो बनाये ये फ्राई मिर्ची की नई रेसिपी,

ये हैं वो 5 फीचर्स जो की जीत रहे हैं सबका दिल | Himalayan 450

  1. डिजिटल कंसोल

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि अपकमिंग बाइक एक सर्कुलर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगी। यह राइडर की तरफ इस तरह से मुड़ा होगा कि फुटपेग पर खड़े होकर सवारी करते समय भी इनफॉर्मेशन देखी जा सकती है।

  1. नया 450cc इंजन | Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक नए 450cc सिंगल- सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जिसका यूज 450cc मोटरसाइकिलों की ऐप पर पढ़ें अपकमिंग रेंज में भी किया जाएगा। रिपोर्टों से पता चलता है। कि यह इंजन 40bhp की पावर और 35nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जबकि स्लिपर और असिस्ट क्लच मानक होंगे।

Also Read – जल्द ही सबके होश उड़ाने आ रहा WhatsApp का ये नया फीचर, अब चैट के लिए नहीं पड़ेगी नंबर की जरूरत

  1. न्यू प्लेटफॉर्म

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक बिल्कुल नए आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो मौजूदा हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 की तुलना में काफी बेहतर होगी। यह हाफ- डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम की तुलना में हल्की हो सकती है।

  1. LED हेडलैंप और टेल लैंप & इंडीकेटर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के टेस्टिंग प्रोटोटाइप ने पुष्टि की है कि इसमें एलईडी टेल लैंप और शार्प एलईडी टर्न सिग्नल के साथ मानक के रूप में एक सर्कुलर LED हेडलैंप होगा। वर्तमान में केवल प्रमुख सुपर मेटोर 650 एक एलईडी हेडलैम्प के साथ उपलब्ध है।

  1. अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स | Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 650cc सीरीज को छोड़कर USD फ्रंट फोर्क्स फीचर देने वाली ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल बन जाएगी। यह इस तरह के फीचर्स का दावा करने वाली पहली RE एडवेंचर टूरर भी बन जाएगी। लंबी यात्रा सस्पेंशन यूनिट प्री-लोड एडजस्टमेंट वाले ऑफ- सेट रीयर मोनोशॉक के साथ आएगी।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Himalayan 450 – ये 5 फीचर्स बनाते हैं इस बाइक को सबसे अलग, अपना दिल हार रहे हैं लोग”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News