ESprinto Amery Electric Scooter: भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में भारी डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करती रहती हैं। जिनमें बड़ी कंपनियों के साथ ही नई स्टार्टअप शामिल हैं। ई-स्प्रिंटो ने देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपनी नई ESprinto Amery Electric Scooter को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर कंपनी ने किया है।
यह भी पढ़े – Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिनके प्यार में पागल हुए 60 साल के आशीष विद्यार्थी
कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार बैटरी पैक मिलता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके आप स्कूटर को लंबी रेंज तक ले जा सकते हैं। इसमें कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। जिससे कि इसे ड्राइव करना काफी आसान हो जाता है। इस ESprinto Amery Electric Scooter को खरीदने की अगर आप सोच रहे हैं। तो पहले इस रिपोर्ट के माध्यम से इसके बारे में जान लीजिए।
ESprinto Amery Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन्स
इस ESprinto Amery Electric Scooter में आपको 60V, 50AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। जिसे कंपनी ने BLDC तकनीक पर आधारित 1500 W पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा है। इस स्कूटर के चार्जिंग की बात करें तो 4 घंटे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इसके रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 140 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। तो वहीं इसमें 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा कंपनी करती है।
यह भी पढ़े – Today Gold Rate: सोने की कीमत सातवें आसमान से आई निचे, सोना ग्राहकों की लगी लॉटरी,
ESprinto Amery Electric Scooter के फीचर्स और कीमत
ESprinto Amery Electric Scooter में कंपनी ने एन्टी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, रिमोट कंट्रोल लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फाइंड माई व्हीकल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी लाइट्स के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स ऑफर किए हैं। इस ESprinto Amery Electric Scooter की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये कंपनी ने रखे हैं। हालांकि इस कीमत को पहले 100 बुकिंग के लिए तय किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 100 बुकिंग के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी होगी।