Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कड़वे करेले से बनाएं यह लाजवाब रेसिपी,उंगलीया चाटते रह जाएंगे बच्चे, देखिए कैसे

By
On:

करेला सीक कबाब एक स्वादिष्ट कबाब रेसिपी है, कुछ सामग्री के साथ तैयार कर सकते हैं। कबाब को तंदूर में सेंक सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कबाब नहीं है तो आप उन्हें तवे पर भी कम से कम तेल के साथ सेक सकते हैं।

कड़वे करेले से बनाएं यह लाजवाब रेसिपी,उंगलीया चाटते रह जाएंगे बच्चे, देखिए कैसे

कड़वे करेले से बनाएं यह लाजवाब रेसिपी,उंगलीया चाटते रह जाएंगे बच्चे, देखिए कैसे

Also Read:Aam Panna Recipe: आम का स्वादिष्ट पन्ना करेगा गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

इस आसान विधि से

1 एक पैन में घी डालें और गरम होने दें। जीरा, लहसुन, अदरक डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।

2 करेला, बीन्स, आलू, काली मिर्च और नमक डालें। इसे करीब एक दो मिनट तक पकने दें।

कड़वे करेले से बनाएं यह लाजवाब रेसिपी,उंगलीया चाटते रह जाएंगे बच्चे, देखिए कैसे

3 फिर बादाम, खोया और कॉर्न डालें। अब इसमें भुना हुआ बेसन डालकर मिश्रण को गूंद लें।

4 इस आटे से कबाब बनाकर तंदूर के अन्दर सेकने के लिये डाल दीजिये।

5 भुनने के बाद पुदीने और मिर्च की चटनी के साथ लुत्फ उठाएं।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “कड़वे करेले से बनाएं यह लाजवाब रेसिपी,उंगलीया चाटते रह जाएंगे बच्चे, देखिए कैसे”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News