यूपीएससी की परीक्षा में लाई 587 वीं रैंक, परिवार में छाई खुशी
UPSC Result – बैतूल – प्रसिद्ध फिल्म कयामत से कयामत तक के लोकप्रिय गीत पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा। इस गीत के शब्द बैतूल जिले के होनहार, मेधावी जय बारंगे पर चरितार्थ हो रहे हैं क्योंकि उनके पिता भी अक्सर यही कहते थे कि जय एक ना एक दिन मेरा और परिवार का नाम रोशन कर देगा। पिता की इस इच्छा को जय बारंगे ने यूपीएससी की परीक्षा में 587 वीं रैंक हासिल कर सच कर दिखाया है।
जय की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी व्याप्त हो गई है लेकिन दुख सिर्फ इस बात का है कि इस खुशी पर उसे शबासी देने के लिए उसके पिता इस दुनिया में मौजूद नहीं है। जय ने बताया कि उसे पिता की कमी सदा खलते रहेगी। उन्होंने कहा आज मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं। वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहते थे ताकि मैं निराश ना हो सकूं।
बैतूल से हुई प्राथमिक शिक्षा पूरी | UPSC Result
यूपीएससी परीक्षा में 587 वीं रैंक हासिल करने वाले जय बारंगे की प्राथमिक शिक्षा आरडी पब्लिक स्कूल में हुई है। 12 वीं तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एक्सीलेंस कालेज भोपाल से बीएससी ऑनर्स फिजिक्स में की। इसके बाद भोज विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेज्युवेट ज्योग्राफी में किया। इसके बाद जय ने नेट जेआरएस का ज्योग्राफी से एक्जाम निकाला था।
2019 से शुरू की थी तैयारी
पापा को सपने का साकार करने के लिए जय बारंगे ने 2019 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। भोपाल में 10 माह कोचिंग सेंटर से कोचिंग करने के बाद फिर सेल्फ तैयारी शुरू की। 8 से 10 घंटे प्रतिदिन वह पढ़ाई करते थे। नोट्स बनाते और उन्हें दोस्तों से चेक कराते थे। इस दौरान तीन बार परीक्षा दी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चौथी बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने पूरे देश में 587 वीं रैंक हासिल की।
परिवार में छाई खुशियां | UPSC Result
जय बारंगे के पिता का निधन 2021 में कोविड के दौरान हो गया था। पिता स्व. सुभाषचंद्र बारंगे केलापुर के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक थे। जय की माँ संगीता बारंगे गृहणी है। इसके अलावा उनकी दो बड़ी बहनें शैली और श्रेया हैं। साथ ही जीजा जगदीश परिहार है।
सभी ने जय की परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की। जैसे ही रिजल्ट आया परिवार में खुशियां छा गई। शुभचिंतक और रिश्तेदार भी घर पहुंचे और जय का मुंह मीठा कराया। जय बताते हैं कि पापा के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति भी नहीं ली थी।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.