Bagh Ka Video – अपने शिकार को घसीट के ले जाता बाघ, देखें हैरतअंगेज वीडियो  

By
On:
Follow Us

शिकारी अपने शिकार को ले जा रहा था, कैमरे में कैद हुआ नजारा   

Bagh Ka Video – अक्सर हम मौज मस्ती करने के उद्देश्य से जंगल सफारी पर जाते हैं जहाँ हमें जंगली जानवरों के दीदार होते हैं, लेकिन वो है तो आखिर जंगल ही वहां की जिंदगी की संघर्ष पर निर्भर है। ऐसे में शिकार और शिकारी दिखना आम बात है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक खूंखार बाघ अपने शिकार को गर्दन से दबोच कर सड़क पार करते हुए नजर आ रहा है।

टाइगर भारी-भरकम मवेशी को गर्दन से दबोचकर घसीटते हुए ले जाता नजर आता है। इस बेहतरीन दृश्य को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जयंत शर्मा ने भी कैमरे में कैप्चर किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दुनिया के साथ साझा किया, जिसे देखकर लोग बोले टाइगर का कोई मुकाबला नहीं। 

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जयंत शर्मा ने शेयर किया वीडियो | Bagh Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह अद्भुत नजारा फोटोग्राफर जयंत शर्मा (@Jayanth_Sharma) ने 21 मई, रविवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – बांधवगढ़ का यह युवा नर टाइगर मवेशियों का शिकार करने में उस्ताद है। इसे लोग ‘झामोल नर’ (Jhamol Male) के नाम से भी पहचानते हैं। वह शिकार को लेकर झाड़ियों में छिप जाता है, ताकि आराम से उसके मांस का लुत्फ उठा सके।

Source – Internet 

Leave a Comment