Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bajaj Pulsar 250 – बजाज की इस बाइक ने Hero-Honda को छोड़ा पीछे, दिए ये शानदार फीचर्स   

By
On:

Bajaj Pulsar 250बजाज आज के समय में ऐसी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो स्पोर्ट्स बाइक बनाने पर अपना फोकस रखती है और युवाओं को इस कंपनी की गाड़ियां खूब भाती हैं।  अगर हम बात करें बजाज कंपनी की गाड़ियों की तो इसमें पल्सर का नाम सबसे ऊपर आता है। और यही कारण है की आपको ये गाड़ियां सड़कों पर फर्राटे मारते हुए दिख जाएंगी।

इन दिनों बजाज कंपनी अपनी पल्सर 250 को लॉन्च किया है। जिसमे कंपनी ने दावा किया है की आपको इसमें कई फीचर्स देखने मिल जाएंगे। 

जाने बाइक के फीचर्स के बारे में | Bajaj Pulsar 250 

अगर हम बात करें Bajaj Pulsar 250 के फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपने स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं उसके अलावा आपके मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है यानी आप इस बाइक को लेकर के एक लंबी यात्रा सफर कर सकते हैं जिसमें आपको मोबाइल चार्जिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा

दमदार इंजन शानदार माइलेज | Bajaj Pulsar 250 

इस बाइक में आपको कंपनी के द्वारा बजाज का ही 249.7 CC का दमदार इंजन दिया गया है 8750 RPM पर 24PS का पावर और 6500 RPM पर 21mm काटो जनरेट करता है इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल क्षमता वाला टैंक दिया गया है इस बाइक का कुल वजन 162 KG है और इसकी टॉप स्पीड 130 KM/प्रति घंटे की है माइलेज के मामले में यह काफी अच्छी बाइक है इतना जबरदस्त पीएस पावर और टॉर्क जनरेट करने के बाद ही यह आपको 35kmpl का माइलेज देता है.

कीमत और EMI प्लान | Bajaj Pulsar 250 

Bajaj Pulsar N 250 की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस ₹1,50,432 है इसके बाद रोड टैक्स गवर्नमेंट टैक्स सब मिलाकर ऑन रोड कीमत ₹170695 हो जाती है अलग-अलग राज्यों में जिसकी कीमत अलग अलग हो सकती है आप इसे आसानी EMI पर भी खरीद सकते है। जिसमे आपको शोरूम में जाकर फाइनेंस वालो से बात करके कम से कम डाउन पेमेंट देकर कुछ सालो की EMI प्लान करके भी इसे खरीद सकते है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Bajaj Pulsar 250 – बजाज की इस बाइक ने Hero-Honda को छोड़ा पीछे, दिए ये शानदार फीचर्स   ”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News