DC vs CSK Highlights: सीएसके ने दिल्ली को आखिरी मैच में दिलाई नानी याद, इस खिलाडी ने बनाया रिकॉर्ड,

By
On:
Follow Us

DC vs CSK Highlights: आईपीएल 2023 के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी। इस मैच में सीएसके की टीम ने 77 रन से जीत दर्ज की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके की टीम ने बोर्ड पर 223 रन लगाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बना पाई। इससे पहले मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

यह भी पढ़े – Sarkari Scheme: सरकार सब्सिडी के साथ में दे रही सोलर पैनल लगाने का मौका, जानिए पूरी डिटेल,

दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल | DC vs CSK Highlights

इस मैच में 223 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली शुरू से ही मैच में कहीं नहीं थी। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर की 86 रनों की पारी को हटा दें तो कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। (DC vs CSK Highlights) ओपनर पृथ्वी शॉ सिर्फ 5, फिल सॉल्ट 3 और राइली रूसो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा यश धुल ने 13 और अक्षर पटेल ने 17 रन बनाए। सीएसके की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

सीएसके का बड़ा स्कोर | DC vs CSK Highlights

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए। सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। (DC vs CSK Highlights) इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए। वहीं डेवन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा 20 और एमएस धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़े – POCO F5 5G Smartphone: 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लांच हुआ पोको का ये नया स्मार्टफोन,

दोनों टीमों की Playing 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकरिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।

Leave a Comment