Sher Aur Magarmach Ka Video – जंगल में रहने वाले सभी जानवरों में से सबसे खूंखार जानवर शेर होता है और वही दूसरी ओर पानी में रहने वाले जीवों में मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है। इन दिनों जानवरों से ही कोई बैर नहीं रखना चाहता है। लेकिन जब इन दोनों ही जानवरों का अगर सामना हो जाए तो कैसा नजारा होगा।
जी हाँ ऐसा ही नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ शेरनियों का झुंड पानी में मौजूद मगरमच्छ को घेर लेते हैं लेकिन आगे कुछ ऐसा होता है की सभी शेरनियां भागने पर मजबूर हो जाती है।
मगरमच्छ ने शेरनियों को छड़काया | Sher Aur Magarmach Ka Video
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है, लेकिन जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप उसमे देख सकते हैं की कैसे एक छोटे से तालाब के बाहर शेरनियों का झुंड आया हुआ है. तालाब में एक जेब्रा मरा हुआ है |
शेरनियों का दल पानी से जेब्रा को निकालकर हड़पना चाहता है लेकिन दिक्कत ये है कि पानी का दैत्य मगरमच्छ उनके सामने अड़ा हुआ है. जैसे ही वो जेब्रा को लेने जाते मगरमच्छ उन पर अटैक कर देता है. ये सिलसिला लगातार चलता जाता है. वीडियो से ये क्लियर नहीं हो पारा रहा है शिकार शेरनियों ने किया है या मगरमच्छ. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव भी है।
जेब्रा को दबोचने की थी प्लानिंग | Sher Aur Magarmach Ka Video
अगर इस संघर्ष की वजह का अंदाजा लगाया जाए तो तो आप देखेंगे की कैसे वहां पानी में एक जेब्रा पड़ा हुआ जिसे दबोचने की फ़िराक में शेरनियां इकट्ठा हुई है। इसके बाद वहां मगरमच्छ का आ जाना दोनों के बीच तनाव की वजह बन जाता है।
जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिख रहा है वैसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. शेरनियों और मगरमच्छ की लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. इसे big.cats.india नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।