5-Door Mahindra Thar – महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जो की किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। इसकी गाड़ियों का रौब सड़को पर देखते ही बनता है फिर चाहे वो स्कार्पियो हो एक्सयूवी हो या फिर थार। हर एक गाड़ी अपनी अलग अलग खासियत रखती है। कंपनी भी नए नए अपडेट के साथ लगातार मार्केट में अपनी गाड़ियां उतारती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपनी पसंदीदा एसयूवी महिंद्रा थार को 5 डोर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 15 अगस्त-16 अगस्त 2023 के बीच दक्षिण अफ्रीका में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कार्यक्रम में कंपनी 5-डोर थार को पेश कर सकती है |
5-डोर Mahindra Thar की बिक्री इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है. यह मौजूदा थार का लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) और ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन होगी, जो 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी. जिम्नी के जून 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है.
ये होगी खासियत | 5-Door Mahindra Thar
इसके 3-डोर वर्जन की तुलना में 5-डोर थार का व्हीलबेस (लगभग 300 मिमी) लंबा होगा, जो अधिक केबिन स्पेस सुनिश्चित करेगा. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें अलग-अलग रियर सीट्स होंगी. इसके ज्यादातर फीचर्स 3-डोर थार से मिलते जुलते होंगे. हालांकि, कार निर्माता महिंद्रा इसमें AdrenoX सॉफ़्टवेयर के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनग्लास होल्डर और फ्रंट में सेंटर आर्मरेस्ट दे सकती है।

गाड़ी के फीचर्स
5-डोर Mahindra Thar का डिजाइन और स्टाइलिंग भी इसके थ्री-डोर वर्जन जैसा ही होगा. इसमें राउंड हेडलैम्प्स, बड़े व्हील आर्च और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ सिग्नेचर बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, इसके बॉडी पैनल में बदलाव किया जाएगा. साथ ही, नए एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
वैरिएंट्स | 5-Door Mahindra Thar
नई थार 5-डोर एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो इसके 3-डोर सिबलिंग से लिया जाएगा. मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं. 4X2 और 4X2 ड्राइवरट्रेन का ऑप्शन भी होगा. हालांकि, 4X2 सिस्टम केवल 2.2L डीजल इंजन के साथ ही मिल सकता है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.