Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ZOMATO 10 Minutes Dilevery : सिर्फ यही चीज़ें आएँगी 10 मिनट में, ये रहेगा मेनू   

By
On:
नई दिल्ली : ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी जोमैटो अब 10 मिनट में आपके पास खाना पहुंचाने का एलान कर चुकी है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने इस सर्विस को जोमैटो इंस्टा का नाम दिया है। अगले महीने से सर्विस भी शुरू हो जाएगी। इन अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई थी। जिसके बाद दीपिंदर ने डिलीवरी बॉय को ट्रेनिंग और इंश्योरेंस देने की बात भी कही।

दीपिंदर ने 10 मिनट में खाना बनाने और पहुंचाने का एक प्लान भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने बताया कि फूड नेटवर्क पर ही फास्ट डिलीवरी निर्भर करेगी। इस पर काम किया जा रहा है। ज्यादा फूड डिमांड वाले इलाकों में ही स्टेशंस बनाए जाएंगे। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक की भी मदद ली जाएगी।

10 मिनट का फूड मेन्यू क्या होगा?
दीपिंदर ने यह भी बताया कि 10 मिनट में चुनिंदा सर्विसेज ही मिलेंगी। इस सर्विस के तहत सिर्फ नजदीकी स्थानों पर चुनिंदा फूड आइटम्स ही मिलेंगे। इस मेन्यू में ब्रेड आमलेट, पोहा, कॉफी, चाय, बिरयानी, मोमोज, मैगी जैसे फूड शामिल हैं। 10 मिनट में सर्विस देने के लिए नए फूड स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News