Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

GK Question – किस देश में नहीं है पीने के पानी की एक बूंद

By
On:

GK Questionइंटरनेट पर जानकारी की भरमार है आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए अपना जनरल नॉलेज भी बढ़ा सकते हैं। दरअसल आज के इस कॉम्पिटिशन के दौर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जवाब जानने की उत्सुकता होती है क्यूंकि वही सवाल उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं। इन सवालों से प्रजेंस ऑफ़ माइंड का पता चलता है। ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं। 

ये रहे सवाल और उनके जवाब | GK Question 

सवाल: आकार के अनुसार ग्रहों का घटते क्रम क्या हैं ?
जवाब: बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध

सवाल: सोने के आभूषण को मिलाने में क्या उपयोग होता हैं? 
जवाब: तांबा

सवाल: आग बुझने वाली गैस हैं? 
जवाब: कार्बन डाइऑक्साइड

सवाल: ग्रहों की गति का नियम का पता किसने लगाया ?
जवाब: कैपलर

सवाल: सूर्य के चारों और घुमने वालें पिंड को क्या कहते हैं ?
जवाब: ग्रह

सवाल: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ से कितने छोटे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा ?
जवाब: 1000.

सवाल: हंसाने वाली गैस का क्या नाम हैं? 
जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड

सवाल: पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?
जवाब: दरअसल, सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. इस प्रक्रिया में वो करीब रोजाना 105 लाख रियाल खर्च कर देता है. सऊदी डिसालिनेशन तकनीक के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News