MP Krishak Yojana – मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार अक्सर किसानों और आम जनों के हित में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं ले कर के आते रहती है। इसी कड़ी में अब किसानों के हित में एक और लाभान्वित करने वाली योजना शुरू होने जा रही है जिससे की किसानों को काफी राहत मिलेगी।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों लिए सबसे बड़ी योजना यानी की कृषक ब्याज माफी योजना लागू करने जा रहे हैं.
इस जिले से शुरआत | MP Krishak Yojana
योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सागर दौरे में करेंगे. इसके जरिए सरकार प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करेगी. कुल मिलाकर इसके बजट की बात करें तो योजना में डिफाल्टर किसानों का 2200 करोड़ से अधिक का ब्याज माफ किया जाएगा।
चुनावी साल में किसानों के लिए लाई गई ये स्कीम भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है. इससे पहले सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लाकर महिलाओं को अपनी ओर कर लिया है.
इस तरह मिलेगा लाभ | MP Krishak Yojana
किसानों से योजना के आवेदन भरवाए जाएंगे. किसानों को सहकारी समिति से बकाया मुक्त (डिफॉल्ट मुक्त) होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इसके बाद किसान फिर से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे. जिन किसानों को समिति से खाद और बीज नहीं मिल रहा था. उनको अब विशेष सुविधा के तहत समिति से खाद एवं बीज मिलने लगेगा.
इन्हे मिलेगा लाभ | MP Krishak Yojana
योजनांतर्गत 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन और ब्याज दोनों मिलाकर 2 लाख रुपए तक के डिफाल्टर किसानों के बकाया ऋण का ब्याज माफ किया जाएगा।
आवादेन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. इसके लिए संभावना है कि प्रशासन शिविर भी लगाए. इसके लिए सहकारी समितियों के सूचना पटल पर पात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. आने वालें आवेदनों को परीक्षण कर पोर्टल पर 18 मई को चढ़ाया जाएगा.