Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – होटल संचालक और मैनेजर पर मामला दर्ज, होता था अनैतिक व्यापार

By
On:

Betul Newsबैतूल शहर के गंज के एक चर्चित होटल पर पुलिस ने छापा मारकर 8 जोड़ों के साथ होटल के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया था । इस मामले में गंज के होटल गुलमोहर के संचालक और मैनेजर के खिलाफ अनैतिक व्यापार का मामला दर्ज किया गया है ।

दर्ज की गई एफआईआर | Betul News

गंज पुलिस थाना द्वारा की गई कार्यवाही में महिला थाना प्रभारी के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है । महिला थाना की टीआई संध्या सक्सेना ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ चौधरी को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी गंज की होटल गुलमोहर में अनैतिक व्यापार का कार्य किया जा रहा है।

श्री चौधरी के निर्देश पर गंज थाना प्रभारी एवी मर्सकोले ने टीम के साथ छापा मारा मैनेजर से होटल के कमरे खुलवाए गए जहां लड़के लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले ।जांच में पाया गया कि होटल में रुकने वाले लड़कों के नाम थे लेकिन लड़कियों के नाम नहीं थे ।।पुलिस ने सभी लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है । कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई और रुपये भी जप्त किये गए जो लड़को ने लड़कियों को दिए थे ।

अन्य स्टाफ को भी लिया गया हिरासत में | Betul News

लड़के लड़कियों के अलावा होटल के मैनेजर और एक अन्य स्टाफ को भी हिरासत में लिया गया । जांच और पूछताछ के बाद लड़कियों ने बताया लड़कों से रुपए लेने के बात होटल के कमरों में जाती थी । होटल स्टाफ ने भी इसकी पुष्टि की है । पुलिस ने लड़के लड़कियों के परिजनों को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई एवी मर्सकोले ने बताया कि होटल को लेकर नगर पालिका बैतूल को पत्र लिखा जा रहा है । पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4,5,6 के तहत मामला दर्ज किया है। होटल में पकड़े गए लड़के लड़कियों में एक लड़का भोपाल का है, कुछ लड़के बैतूल के हैं और कुछ लड़कियां सारणी की है ।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।18 लोगों में गुलमोहर होटल संचालक के साथ होटल मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News