8 लडक़े और 8 लड़कियां मिले कमरों में
Betul News – बैतूल – बड़े शहरों की तर्ज पर बैतूल में भी कुछ होटल में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसको लेकर पुलिस भी समय-समय पर कार्यवाही करती है। आज गंज पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर जवाहर वार्ड गंज बाजार में स्थित एक चर्चित होटल पर छापा मारा। पुलिस को होटल के कमरों में लडक़े-लड़कियां मिले। इनको पूछताछ के लिए गंज थाने ले जाया गया है।
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं और बड़ी संख्या में लडक़े और लड़कियां होटल के कमरे में हैं। तत्काल टीम गठित की गई। पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया।
अधिकांश है स्थानीय | Betul News
संबंधित होटल में टीम ने छापा मारा और होटल के कमरों की जांच की गई। तो कई कमरों में लडक़े-लडक़ी मिले। इनसे तत्काल पूछताछ भी की गई। होटल स्टाफ से भी इन लडक़े-लड़कियों के संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि इनसे आधार कार्ड लेकर इन्हें कमरे दिए गए थे। श्री मर्सकोले ने बताया कि मिले लडक़े-लड़कियों में अधिकांश स्थानीय है जबकि एक लडक़ा भोपाल का है।
विदित हो कि इस चर्चित होटल में पहले भी ऐसी कार्यवाही हुई हैं। कार्यवाही होने के बाद भी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। गंज बाजार के प्राइम लोकेशन पर स्थित इस होटल से पहले भी लडक़े-लड़कियों से कमरों से पकड़ा गया था। हालांकि दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस को इन्हें छोडऩा भी पड़ता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।