Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New Mahindra Bolero – 10 लाख की इस SUV में बैठेंगे 7 लोग, आँखे बंद करके खरीद लो 

By
On:

New Mahindra Bolero – इन दिनों देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है जिससे की सभी कंपनियां अपने आप को एक कदम आगे रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं हैं। इन दिनों देश में SUV सेगमेंट की गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लेकिन दूसरी तरफ लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण डीज़ल गाड़ी की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं।

आज के समय में लोगों को गाड़ी में सभी फीचर्स भी चहिए और साथ में कई सारे लोग बैठ जाएं तो क्या कहने वह भी 10 लाख रुपये से कम में। महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी ही एसयूवी है जो इन सभी डिमांड को पूरा करती है. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) देश की पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों में से एक है, जिसे अपनी टॉल बॉडी और मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है |

इस गाड़ी में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन है जो कि 1.5 लीटर का डीजल इंजन है. बोलेरो में सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है जो इसे एक परिवार गाड़ी बनाती है। 

गाड़ी की कीमत | New Mahindra Bolero 

महिंद्रा बोलेरो के बेस वेरिएंट B4 की कीमत एक्स-शोरूम 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट B6 OPT की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस गाड़ी में स्टील व्हील्स होते हैं जो न केवल सुरक्षित बल्कि सस्ते भी होते हैं. यह गाड़ी देश के गांवों से लेकर शहरों तक के सभी रास्तों पर चलाई जा सकती है और इसे कठिन रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

दमदार इंजन | New Mahindra Bolero 

Mahindra Bolero निश्चित रूप से एक बेहतरीन गाड़ी है जिसमें समय के साथ कुछ बदलाव हुए हैं. नई बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होता है जो 76 बीएचपी और 210 टोर्क के साथ आता है. आइए जानते हैं कि इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं. 

शानदार फीचर्स | New Mahindra Bolero 
  • रियर डीफॉगर
  • हलोजन फॉग लैंप (फ्रंट)
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • ABS
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • इंजन इम्मोबिलाइज़र
  • ड्राइवर एयरबैग
(ये सभी फीचर्स टॉप वेरिएंट के हैं)
Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News