Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Railways – MP के इस स्टेशन से दिन में नहीं गुजरती ट्रेन, जाने वजह  

By
On:

Indian Railwaysरेलवे स्टेशन का नाम सुन कर आपके मन में एक ही चीज आती है वो है ट्रेन जिसमे बैठ कर हम एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं जिस तरह से इंडियन रेलवे विस्तारित है तो वहीं उससे जुड़े कुछ तथ्य ऐसे हैं जो हैरान करने वाले हैं। ऐसी ही एक हैरान करने वाली बात हम आपको बताने वाले हैं को की मध्य प्रदेश के एक रेलवे स्टेशन से जुडी है जो की ये है की वहां से दिन में कोई भी ट्रैन नहीं गुजरती है।

ये है वो स्टेशन | Indian Railways 

भारत के अन्य शहरों में आपने स्टेशन देखे होंगे, वहां पर दिन में और रात में चहल-पहल रहती है। स्टेशन पर गाड़ी आती-जाती रहती हैं, लेकिन शिवपुरी का ऐसा स्टेशन है जहां दिन के समय कोई गाड़ी नहीं चलती। दिन के समय गाड़ी नहीं चलने के कारण यहां पर यात्रियों की आवाजाही नहीं होती। पूरा स्टेशन सुनसान पड़ा रहता है।

दिन में यहाँ से नहीं निकलती ट्रेन | Indian Railways 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवपुरी स्‍टेशन से दिन के समय कोई ट्रेन नहीं गुजरती तो यहां सुनसान पड़ा रहता है। लोगों का कहना है कि दिन के समय यहां पर गुना से ग्वालियर ट्रेक पर यात्री ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर 12 बजे के बाद शाम तक कोई भी यात्री रेलगाड़ी नहीं है। लोगों को ग्वालियर, गुना या अन्य स्थान जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ता है। बसों से यात्रा करने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Indian Railways – MP के इस स्टेशन से दिन में नहीं गुजरती ट्रेन, जाने वजह  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News