Pao Bhaji Recipe In Hindi: यह है पाओ भाजी की सबसे आसान रेसिपी, मेहमान खुश हो जायगे,

By
On:
Follow Us

Pao Bhaji Recipe In Hindi: पाव भाजी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है बनाने में उतनी ही आसान। पाव भाजी को बनाने में समय भी कम लगता है। आपके यहां मेहमान आये हों या किटी पार्टी हो या कोई भी ओकेजन, आप पाव भाजी बनाकर अपने दोस्तों को खिला सकती हैं, (Pao Bhaji Recipe In Hindi) तो आइये आज हम पाव भाजी बनाते हैं।

यह भी पढ़े – Weekend Special Recipe: इस वीकेंड को इन रेसिपीऔ से बनाये और भी यादगार, बच्चे ऊगली चाटते रह जायगे,

Pao Bhaji Recipe In Hindi – बनाने का सबसे आसान तरीका

आवश्यक सामग्री (चार लोगों के लिये)

समय – 40 मिनिट
भाजी बनाने की सामग्री-

  • सेम, गाजर, फूल गोभी, शिमला मिर्च——-500 ग्राम(सारी सब्जियां एक एक कप)
  • आलू———————————200 ग्राम (3-4 मीडियम आकार के)
  • टमाटर——————————-4 बारीक कटे
  • हरी मिर्च—————————-4-5 बारीक कटी हुई
  • अदरक——————————1-2 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  • मक्खन या देशी घी—————–2 टेबल स्पून
  • जीरा——————————–1 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर————————1/2 टीस्पून
  • धनियां पाउडर———————-1 1/2 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर——————1/2 टीस्पून
  • पाव भाजी मसाला——————2 टीस्पून
  • गरम मसाला———————–1/4 टीस्पून
  • हरा धनियाँ————————1/2 छोटी कटोरी बारीक कटी
  • नमक——————————स्वादानुसार

विधि-

  • ऊपर लिखी सभी सब्जियों को धोकर एक गिलास पानी के साथ कुकर में डालकर 1 सीटी आने तक उबाल लें। आलू को छीलकर छोटा-छोटा काटकर डालें। कुकर खुल जाने के बाद सब्जियों को मैश कर लें।
  • अब कढ़ाई गरम कीजिये और घी डालिये. गरम घी में जीरा डाल दीजिये। (Pao Bhaji Recipe In Hindi)
  • जीरा लाल हो जाने के बाद उसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, पाव भाजी मसाला डाल कर चलायें।
  • अब मसाले में टमाटर डालिये और 2-3 मिनिट अच्छे से पकाइये। लाल मिर्च पाउडर, शिमला मिर्च और नमक डाल कर 2 -3 मिनट और पकायें।
  • अब तैयार भुने हुये मसाले में पहले से मैश की हुई सब्जियाँ मिला दीजिये 5-6 मिनिट तक पकने दीजिये।
  • सब्जी में गरम मसाला और आधा हरा धनियां डाल कर चलाइए। अब गैस बन्द कर दें।

यह भी पढ़े – Top 5 Best Affordable Bikes: भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये 5 बाइक, मार्किट में मचा रही धूम,

पाव ऐसे करें तैयार-

  • गैस पर नॉन स्टिक पैन रख कर गरम कर लीजिये।
  • पाव को बीच से चाकू की सहायता से काट लें। मक्खन लगा कर दोनों तरफ से गुलावी होने तक सेकें।
    अब आप तैयार पाव और भाजी को सर्विंग प्लेट में निकाल कर उसे हरी धनिया से गार्निश कर लच्छेदार प्याज के साथ गरमागरम सर्व करें। (Pao Bhaji Recipe In Hindi)

Leave a Comment