Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

धसू स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई एडवेंचर बाइक KTM, परफॉर्मेंस कर देगी हैरान

By
On:

KTM 390 Adventure X: भारत के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में आपको बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) से लेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) तक कि कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएगी। लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसी एडवेंचर बाइक के बारे में बताएंगे। जिसे कंपनी ने अभी हाल ही में पेश किया है। इस बाइक का नाम KTM 390 Adventure X रखा गया है।

यह भी पढ़े – Orxa Mantis Electric Bike का ये लुक लड़को को बना रहा अपना दीवाना, टॉप स्पीड संग देगी 200Km की रेंज,

कंपनी ने अपनी इस बाइक की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,80,652 रुपये रखी है। जो ऑन रोड 3,25,346 रुपये पर पहुँच जाती है। हालांकि इसे आसानी से खरीदने के लिए आपको आकर्षक फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। इस प्लान का लाभ उठाकर आप महज 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपना बना सकते हैं।

KTM 390 Adventure X का फाइनेंस प्लान

KTM 390 Adventure X बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,95,346 रुपये का लोन मिल जाएगा। उसके बाद आप 30 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इस KTM 390 Adventure X बाइक को खरीद सकते हैं। बैंक इस बाइक पर लोन 3 वर्ष के लिए ऑफर करती है और इस दौरान आपको हर महीने 9,488 रुपये का ईएमआई बैंक को देना होता है।

यह भी पढ़े – भारत में MG COMET EV की टेस्ट ड्राइव हुई चाल, 9 लाख में मिलेंगे ये खास स्मार्ट फीचर्स,

KTM 390 Adventure X का पॉवरफुल इंजन

कंपनी की इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 373 सीसी का इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 43.5 bhp की अधिकतम पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इसके माइलेज को ARAI से सर्टिफाइड भी कराया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “धसू स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई एडवेंचर बाइक KTM, परफॉर्मेंस कर देगी हैरान”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News