Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टूरिस्टों के बीच पहुंचे विशालकाय King Cobra का रेस्क्यू, Video देख अटक जाएंगी सांसे  

By
On:

King Cobra Ka Video – गर्मी का दौर और गोवा का समुद्र तट दोनों एक दूसरे के समानांतर हैं ऐसा इसलिए क्यूंकि जैसे ही गर्मी बढ़ती है तो लोग समुद्र किनारे पहुँच जाते हैं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की नागराज को भी तप्ती धूप ने परेशान कर दिया है और वो भी समुद्र तट पर पहुँच चुके है।

लेकिन जैसे ही नागराज टूरिस्टों के बीच पहुंचे तो वहां अफरा तफरी मच गई और फिर रेस्क्यू करने वाले को बुलाया गया जिसने कड़ी मसक्कत के बाद विशालकाय नागराज का रेस्क्यू किया गया। 

विशालकाय किंग कोबरा के निकलने से मचा हड़कंप | King Cobra Ka Video 

इस खतरनाक कोबरा के रेस्क्यू के वीडियो को कमांडर अशोक बिजलवान द्वारा ट्विटर पर शेयर किया है।  वीडियो को शेयर करते हुए कमांडर अशोक बिजलवान ने लिखा, “गोवा में विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को पकड़ा जा रहा है. क्या रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल किंग कोबरा एक झाड़ी में घुसने की कोशिश कर रहा है |

हालांकि, सांप पकड़ने वाला किंग कोबरा (King Cobra Video) को पूंछ से पकड़ता है और उसे एक खेत में ले जाता है. हालांकि, सांप उस पर हमला कर देता है जिसके बाद वह उसे छोड़ देता है। 

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो | King Cobra Ka Video  

रेस्क्यू के इस खतरनाक वीडियो में कोबरा और रेस्क्यू करने वाला दोनों ही एक दूसरे  पर हावी पड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की सपेरा उसे पूंछ से पकड़ लेता है और उसे आगे खेत में ले जाता है. किंग कोबरा फिर से उस पर हमला करने की कोशिश करता है |

यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कि सांप पकड़ने वाला सांप को बैग के अंदर रेंगने और फिर उसे बांधने में कामयाब नहीं हो जाता. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को ट्विटर पर सैकड़ों लाइक और कई सारे रीट्वीट मिले हैं, जिसे 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “टूरिस्टों के बीच पहुंचे विशालकाय King Cobra का रेस्क्यू, Video देख अटक जाएंगी सांसे  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News