New Yamaha RayZR 125: देश के टू व्हीलर बाजार में आपको कई बेहतरीन स्कूटर्स देखने को मिल जाती हैं। इन स्कूटर्स में कंपनियां पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। अगर आप भी एक नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर के बारे में बताएंगे। यामाहा रे जेडआर 125 कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है। जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े – Honda Activa H-Smart का ये धमाका ऑफर सुन झूम उठे लोग, आधे से भी कम कीमत हो सकती है आपकी
कंपनी ने देश के मार्केट में इस स्कूटर के बेस मॉडल को 82,730 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। वहीं ऑन रोड इसकी कीमत 95,654 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर को खरीदने के लिए अगर आपका बजट कम है तो आप इसपर ऑफर किए जा रहे फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान में इस स्कूटर को 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे।
Yamaha RayZR 125 के आकर्षक फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की बात करें तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 85,654 रुपये का लोन इस स्कूटर को खरीदने के लिए देती है। यह लोन बैंक से आपको 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए मिलता है। फिर यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर को 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है। वहीं बैंक से मिले लोन को हर महीनें 2,752 रुपये की ईएमआई देकर चुका सकते हैं।
यह भी पढ़े – दो मिनट में धू धूकर हो गई Tata Nexon EV, लोगो ने की जमकर बुराई, Tata हुई शर्मसार, वीडियो देखे,
Yamaha RayZR 125 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की इस स्कूटर में 124.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।