Desi Jugaad – जब बात जुगाड़ की हो तो हर कोई अपना इंजीनियर दिमाग चलाना शुरू कर देता है और वो कुछ ऐसा कर गुजरता है की किसी भी तरह का कठिन काम आसान हो जाता है या फिर आसान लगने लगता है।
दरअसल जहाँ एक ओर घरों में सबसे आम समस्या एक होती है चूहों की या तो ये चूहे घर में घुसे न और अगर घुस गए तो इन्हे पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाता है। मगर अब अगर आपके घर में चूहा घुस जाए तो आप इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके चूहे को बाहर निकाल सकते हैं।
ये है वो तगड़ा जुगाड़ | Desi Jugaad
वायरल हो रहे इस इस वीडियो में जैसा कि आप देख रहे हैं महिला अपने हाथ में झाड़ू लिए खड़ी हुई है। वही उसने पहले से ही दरवाजे के बाहर दोनों और से पानी की बोतलों की एक दीवार से बनाई हुई है।
जो सीधे घर के मेन गेट की ओर बाहर निकलती है। कुछ ही समय में बहुत हुआ झाड़ू से भगाते हुए महिला बोतलों के बीच वह चूहे को घर से बाहर निकल जाता है।
- Also Read –Kisan Ka Desi Jugaad – थ्रेसर से चारा लोड करने लगाया इंजीनियर दिमाग, देसी जुगाड़ से किया कमाल
वायरल हो रहा यह वीडियो | Desi Jugaad
वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने तंज कसते हुए कैप्शन दिया है, बस 600 पानी की बोतल चाहिए होगी. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि ढेरों लोगों ने कमेंट किया है.